जीवनशैली में बदलाव के लिए देशव्यापी अभियान

0
592

न्यूज- बदलते परिवेश में बढ़ती बीमारियों के प्रकोप से निजात दिलाने आैर दीर्घायु जीवन के लिये जीवनशैली में सुधार करके अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पूरे देश में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्रालय के सहयोग से जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। चिकित्सा क्षेत्र के अग्रणी भागीदारों के समूह ‘स्मार्ट भारत’ की अध्यक्ष प्रीती मल्होत्रा ने जीवनशैली में बदलाव के लिये देश में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि मधुमेह से लेकर कैंसर तक, तमाम गंभीर बीमारियों के लिये गलत जीवनशैली जिम्मेदार है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत में इस समस्या के तेजी से प्रसार को देखते हुये जीवनशैली में सुधार के लिये सरकार आैर निजी क्षेत्र की भागीदारी से देशव्यापी जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। मल्होत्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय आैर आयुष मंत्रालय के साथ चिकित्सा क्षेत्र के निजी पक्षकार दिल्ली के बाद देश के सभी छोटे बड़े शहरों में ‘वैलनेस कांफ्रेंस” का आयोजन कर लोगों को बतायेंगे कि खान-पान आैर रहन-सहन के तौर तरीकों में मामूली बदलाव से स्वास्थ्य पर कितना गंभीर प्रभाव पड़ता है, जिसका नतीजा मधुमेह से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हैं।

सम्मेलन में भारत सहित विभिन्न देशों के चिकित्सकों ने गलत जीवन शैली से जुड़े रोगों के प्रभावों पर चर्चा की। इस दौरान शिकागो विश्वविद्यालय के डा. ब्रिायेन डिलेनी ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव जनित रोगों का अल्पविकसित चिकित्सा सुविधाओं वाले भारत जैसे विकासशील देशों में व्यापक दुष्प्रभाव हुआ है। इसे रोकने में सरकार आैर निजी क्षेत्र द्वारा शुरु किए जाने वाले सघन जागरुकता अभियान की प्रभावी भूमिका रहेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleटीबी में इंडियन सांइटिस्टों की तकनीक को डब्ल्यूएचओ का समर्थन
Next articleअब यह तय करेंगे, आरोपी कैदी मरीज भर्ती हो या नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here