जाह्वी के डेब्यू करने से खुश हैं श्रीदेवी

0
786

डेस्क। जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्वी के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर खुश और चितिंत दोनों हैं।
फिल्म ‘धड़क” से जाववी अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। जाह्वी
के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर श्रीदेवी मिली-जुली भावनाएं महसूस कर रही हैं। एक ओर जहां वह खुश हैं तो दूसरी ओर वह चिंतित भी हैं।

Advertisement

श्रीदेवी ने कहा कि ,’ यह एक शानदार अहसास है। मैं उत्साहित, नर्वस, खुश और चिंतित हूं, जैसे कोई भी मां होती है। लेकिन वह बहुत मेहनती और काम के प्रति समर्पित लड़की है। उल्लेखनीय है कि ‘धड़क”वर्ष 2016 में प्रदर्शित मराठी फिल्म’सैराट”की रीमेक है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान हैं। इसका निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।

Previous articleअंतिम दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचे राहुल
Next articleगंभीर बीमारी का इलाज के लिए रेलकर्मियोें को डीआरएम करेंगे रिफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here