लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम को सरोजनी नगर के बदाली खेड़ा में झोलाछाप क्लीनिक पर छापा मारा। यह क्लीनिक राम प्रसाद नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं थी, फिर भी वह सभी बीमारियों के इलाज का दावा कर रहा था। बताया जाता है कि वह अपने आप को सेक्सोलॉजिस्ट भी बताता था आैर दवाएं भी दिया करता था। वह मौका पाकर फर्जी डाक्टर भाग निकल आैर उसकी क्लीनिक सील कर दी गयी।
अपने को सेक्सोलॉजिस्ट भी बताता था –
सीएमओ कार्यालय को सूचना मिली कि बदाली खेड़ा में झोलाछाप क्लीनिक चल रही है। सूचना पर देर शाम सीएमओ कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डा. राजेन्द्र चौधरी की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा। छानबीन में कथित डाक्टर राम प्रसाद के पास कोई भी मेडिकल की डिग्री नहीं मिली। इस बीच पुलिस को मौके पर बुलाने के लिए फोन किया गया ताकि फर्जी डाक्टर को पकड़ाया जा सके, लेकिन पुलिस पहुंचती तब तक फर्जी डाक्टर राम प्रसाद भाग निकला। टीम ने क्लीनिक की जांच पड़ताल करने के बाद उसे सील कर दिया है।
बताया जाता है कि डाक्टर सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करने का दावा कर रहा था। वहां पर चर्चा थी कि वह अपने आप को सेक्सोलॉजिस्ट बताकर लोगों का दवा भी दिया करता था। क्लीनिक से बुखार में दी जाने वाली दवाएं, एंटीबायटिक व कई अन्य प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं भी मिली है।