जिले में किशोर स्वास्थ्य मंच का होगा आयोजन

0
1675

लखनऊ – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता लाने के लिए जिले के इंटर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए.के.दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉकों के 2-2 इंटर कॉलेजों में किया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा एवं समेकित बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) का भी सहयोग रहेगा। शिक्षा विभाग से प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा। इन कॉलेजों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों तरफ से जागरुकता के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। आईसीडीएस विभाग के सहयोग से पौष्टिक खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाकर किशोर-किशोरियों को पोषक तत्वों के बारे में बताया जाएगा।

Advertisement

डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटेर्वेंशन सेंटर के मैनेजर डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान यौन प्रजनन, एनीमिया तथा मानसिक स्वास्थ्य से संबन्धित पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, वाद- वाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

डॉ. गौरव ने बताया कि किशोरावस्था (10-19) एक ऐसी अवस्था है, जिसमें लोग कुछ समस्याओं के प्रति संवेदनशील होते हैं | यह एक ऐसा समय भी होता है जब मनुष्य का महत्वपूर्ण व्यवहार एक आकार लेता है जिसका प्रभाव भविष्य में उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है | किशोर- किशोरियों के मन में अपने शरीर में हो रहे बदलावों के प्रति अनेक सवाल उठते हैं । इन सवालों के जवाब जानने के लिए वह कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए व उनके मन में आने वाले प्रश्नों के जवाब देने के लिए जिला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य समन्वयक नियुक्त किए गये हैं जो कि किशोर-किशोरियों की समस्याओं का समाधान करते हुये उन्हें सलाह देते हैं।

डॉ गौरव ने बताया कि बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज व कुमरावां इंटर कॉलेज, बक्शी का तालाब, जेएलएन इंटर कॉलेज बहरौली व राम पल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, गोसाईंगंज, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज व जीजीआईसी इंटर कॉलेज, काकोरी, जीजीआईएसी व गांधी इंटर कॉलेज, मलिहाबाद, जीएचएस खंडसारा व उदा देवी इंटर कॉलेज, माल, जीआईसी जुग्गौर व राष्ट्रीय उद्योग इंटर कॉलेज, चिनहट, नवजीवन इंटर कॉलेज व काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज, जीआईसी रहीम नगर व सैनिक इंटर कॉलेज, सरोजिनी नगर व शहरी ब्लॉक में ए.पी. सेन इंटर कॉलेज जीजीआईसी इन्दिरा नगर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया जाएगा।

क्या है राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम?

दुनिया में किशोरों की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा 253 मिलियन भारत में है। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत की आबादी के 21 प्रतिशत, को स्वास्थ्य और विकास की आवश्यकताओं को संबोधित करने के उद्देश्य से 7 जनवरी को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर की गई कड़ी सुरक्षा
Next articleअब नगरीय क्षेत्रों में भी कार्य करेंगी आशाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here