लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कैंसर के मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज के लिए जल्द ही करीब 15 करोड़ की पेट सीटी स्कैन मशीन लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। शताब्दी अस्पातल फेज टू के बेसमेंट में लगने वाली यह मशीन जून महीने तक शुरू कर दी जाएगी। अभी तक संजय गांधी पीजीआई के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग और डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यह रेडियो विकिरण से कैंसर की जानकारी देने वाली पीईटी (पॉजीट्रॉन इमीशन टोमोग्राफ्री) यानी पेट सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों को मिल रही है। इन दोनों संस्थानों में इसकी जांच के लिए मरीजों की लंबी वेटिंग रहती है।
खास बात तो यह है कि दोनों संस्थान अपनी ओपीडी में आने वाले मरीजों का ही जांच कर इलाज कर पाते हैं। ऐसे में केजीएमयू में कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस मशीन को लगाने की कोशिश शुरु हो गयी थी। कोशिश है कि अगले महीने तक यह मशीन लग जाए। मशीन लगने के बाद करीब 15 दिन ट्रायल होगा। इसके बाद कैंसर मरीजोंको इसकी जांच फायदा मिलने लगेगा। केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसएन शंखवार ने बताया कि अगले माह तक पेट सीटी स्कैन मशीन लगने से मरीजों को अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.