लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आईआईएम रोड स्थित संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र से आस-पास की लगभग 60000 जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एक पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, चार एएनएम , एक वार्ड ब्वाय,एक वार्ड आया एवं सफाई कर्मचारी, सह चौकीदार की तैनाती की गई है। इस स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की सुविधा, आधारभूत जांच सेवाएं, रेफरल सेवाएं आईडीएसपी का संग्रह एवं रिपोर्टिंग तथा गैर संचारी रोगों के लिए सेवा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा माह में एक बार मलिन बस्ती में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक जागरूकता और समुदाय स्तर की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि कहीं भी दवाओं की कमी है, तो आप लिखित में इसकी सूचना मुझको दें। उन्होंने कहा कि लखनऊ की दो और अर्बन पीएचसी को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार की मांग पर कहा कि मैंने इसका प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज दिया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज बोरा, महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, श्रीमती नीना गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.