कई वर्षों से अनुपस्थित चल रहे प्रदेश के 15 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त

0
803

 

Advertisement

 

 

अनुपस्थित चल रहे 16 और चिकित्सा शिक्षको की सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही गतिमान*

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के निर्देश पर प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय मेडिकल कालेजों में विभिन्न विशिष्टताओं में सहायक आचार्य एवं प्रवक्ता के पदो पर कार्यरत 15 चिकित्सा शिक्षको की सेवायें समाप्त कर दी गयी है। यह सभी चिकित्सा शिक्षक लम्बी अवधि से अनधिकृत रूप से सेवा से अनुपस्थित चल रहे थे।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये 15 चिकित्सा शिक्षक राजकीय मेडिकल कालेज, आगरा, कन्नौज, गोरखपुर, कानपुर एवं जालौन तथा हृदय रोग संस्थान, कानपुर में कार्यरत थे और लम्बे समय से मेडिकल कालेज से गायब थे। उन्होनंे बताया कि इन चिकित्सा शिक्षको की सेेवाएं समाप्त किये जाने से रिक्त हुए पदों पर नियुक्तियाॅ की जा सकेगी जिससे आमजन को और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ऐसे कुल 31 चिकित्सा शिक्षको के विरूद्ध कार्यवाही शासन द्वारा प्रचलित है। इनमें से 15 चिकित्सा शिक्षको की सेवाएं समाप्त कर दी गयी है और अवशेष 16 चिकित्सा शिक्षको की सेवाएं समाप्त किये जाने की कार्यवाही अन्तिम चरण में है।

Previous articleवर्ल्ड फ्लू अलर्ट: मत खाएं पोल्ट्री फार्म के उत्पाद
Next articleगोमती नगर में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here