कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति का हो पालन :सीएम

0
726

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करना चाहिए। श्री योगी बुधवार को यहां लोकभवन में प्रदेश के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गंगा दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महत्वपूर्ण अधिकार सम्पन्न पद हैं। आप अपनी कार्य पद्धति से अपनी और शासन की छवि निर्मित करते हैं। आप सभी को भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर ाीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के साथ प्राप्त दायित्वों का पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से निर्वहन करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को इस प्रकार कार्य करना चाहिए कि शासन की कार्य पद्धति में बदलाव केवल कहने के लिए न हो, बल्कि यह जनता को महसूस भी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दो वर्षों में प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी ने अच्छे परिणाम देकर अपनी क्षमता और कुशलता साबित की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 एवं 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन तथा लोकतंा के महापर्व लोकसभा का आम निर्वाचन कुशलतापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न सम्पन्न कराया गया है।

वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंाी आवास योजना, प्रधानमंाी सौभाज्ञ योजना जैसी फ्लैगशिप स्कीम्स ने उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। साथ ही, प्रधानमंाी मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाओं में प्रदेश आगे है। उन्होंने कहा कि अब हम सभी पर उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने की जिम्मेदारी है। इसीलिए यह सम्मेलन बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंा की ताकत संवाद है। एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी में जनप्रतिनिधियों और आम जनता से बेहतर संवाद की ताकत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और प्रभावी टीम बनाने में भी संवाद की ताकत की भूमिका है। जिले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बीच भी बेहतर संवाद होना चाहिए। इससे अनेक अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकता है और अपराधियों पर नकेल लगायी जा सकती है।

श्री योगी ने हाल ही में बाराबंकी, अलीगढ़, हमीरपुर, जालौन आदि की घटनाओं में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक सतर्कता और त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं भी मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करना चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनींबू पानी से करे आयरन की गोलियों का सेवन
Next articleहोंडा ने लाँच किया नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस छह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here