लखनऊ – इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन (I F S E F) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वी पी मिश्र के 78 वे वर्ष में प्रवेश पर आज बलरामपुर चिकित्सालय के फार्मासिस्ट संघ भवन में कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न राज्य कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
I P S E F के प्रवक्ता एव राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेरठ, गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वी पी मिश्रा का जन्मदिन केक काटकर तथा अन्य कार्यक्रमो द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया।
श्री मिश्र जीवन के 78वें वर्ष में आज प्रवेश किये, वे लगभग गत 57 वर्षों से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के शीर्ष पद पर रहकर कर्मचारियों की सेवा कर रहे हैं । पिछले लगभग 8 सालो से श्री मिश्र राष्ट्रीय कर्मचारी राजनीति में सक्रिय हुए तब से वे लगातार इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । श्री मिश्र के संघर्ष से कर्मचारियों को अनेक सुविधाएं प्राप्त हुई हैं।
आज लखनऊ के फार्मेसिस्ट संघ कार्यालय में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्र, रोडवेज़ संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र, डीपीए के महामंत्री के के सचान, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद केअध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र, निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री घनश्याम यादव, बेसिक हेल्थ वर्कर के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, गन्ना पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज राय, आशीष पांडेय महामंत्री वन मिनिस्टीरियल संघ,जे पी नायक, वी पी सिंह, ए पी सिंह, दिलीप तिवारी, सुभाष श्रीवास्तव, डॉ पी के सिंह, आशीष मिश्र, जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अजय पांडेय, अनिल कुमार डी डी तिवारी, आर के पी सिंह, सर्वेश पाटिल साहित विभिन्न कर्मचारी नेता उपस्थित थे। सभी ने श्री मिश्र को बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ ने किया। आयोजन समिति में अध्यक्ष जे पी नायक, मंत्री आर आर चौधरी प्रमुख थे. इसके अलावा टेक्नीशियन के प्रवक्ता सुनील यादव, राजेश चौधरी सहित अनेक लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.