ज्यादा से ज्यादा लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों का संस्थान में होगा समायोजन

0
926

लखनऊ। डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान में लोहिया अस्पताल के विलय को लेकर मंगलवार को हुई बैठक हुई । बैठक में कर्मचारियों के ब्यौरे पर चर्चा करते हुए यहां तय हुआ कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को संस्थान में समायोजित करने का प्रयास किया जाए। इसकी अगली महत्वपूर्ण बैठक 22 मई को होगी। बताया जाता है जिसमें विभिन्न कार्यों में योग्य कर्मचारियों की दक्षता के आंकलन के अनुसार पहले चरण में विलय कराने की पहल की जा सकती है।

Advertisement

संस्थान में अस्पताल को विलय करने के मुद्दे पर कर्मचारियों के आंदोलन करने के बाद एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ ही अस्पातल और संस्थान के निदेशक शामिल हैं। मंगलवार शाम हुई बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी ने रिक्त पदों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

दूसरी तरफ अस्पताल के निदेशक डा. डीएस नेगी ने कर्मचारियों की दक्षता योग्यता का ब्यौरा रखा। इस मुद्दे पर करीब दो घंटे गहन मंथन हुआ। इसके बाद अगली बैठक 22 मई को रखी गई है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान में खाली पदों पर नियुक्ति होनी है। अस्पताल के जो कर्मचारी संबंधित पद के लिए योग्य हैं, उन्हें समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबच्चों के साथ घर में होने वाली घटनाओं के प्रति नहीं है जागरूकता
Next articleबलरामपुर अस्पताल से गायब हुआ मरीज़!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here