लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) की अपील पर कर्मचारियों ने बुधवार को कर्तव्य दिवस पर पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों के निर्वहन करने की शपथ ली। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बुधवार को बलरामपुर अस्पताल के कार्यक्रम में कर्मचारियों के शपथ दिलाते हुए कहा कि देशभर के कर्मचारी यदि अपना कर्तव्य बखूबी निभाये। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवक के रूप में यदि हम अच्छा व्यवहार करते हैं, तो जनता हमें सम्मान करेगी, जैसे कोविड-19 महामारी में इप्सेफ देश के डाक्टर, नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, प्रयोगशाला सहायक, इलेक्ट्रीशियन कम जनरेटर आपरेटर, एक्सरे एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर रही है।
श्री मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर एवं नर्सिंग तथा अन्य पैरामेडिकल, वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र, डा. केके सचान संगठन प्रमुख, महामंत्री अतुल मिश्रा, अशोक कुमार आैर डीपीए के जिला मंत्री एवं चीफ फार्मासिस्ट बीपी सिंह, प्रवक्ता सुनील यादव आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी की।