करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5ः21 से 6ः39 बजे तक, चन्द्रोदय 8ः01 बजे
लखनऊ । पति की लम्बी आयु के लिए महिलाएं बुधवार को करवा चौथ व्रत रखेंगी। इस व्रत को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बाजारों में व्रत के सामानों के लिए दुकाने सज गयी है। भारी संख्या में महिलाएं खरीददारी करती दिख जाएगी।
इस बार चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 नवम्बर को प्रात: 03:24 बजे पर होगा और यह 5 नवम्बर सांय 5:14 बजे तक रहेगी। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य समीर झा ने बताया दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को करवा चौथ सर्वार्थ सिद्धि व शिव योग में मनाया जाएगा। बुधवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता और भी बढ़ गई है। व्रत में शिव पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चन्द्रमा का पूजन करने का विधान है। इस वर्ष करवा चौथ पूजा मुहूर्त सांय 5ः21 से 6ः39 बजे तक है। चन्द्रोदय सायंकाल 8ः01 बजे होगा। बाजार में मिट्टी के दिए आैर मिट्टी के बर्तनों की दुकानें भी रौनक बिखेर रही हैं।