लखनऊ .किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी की तबियत आज अचानक बिगड़ गई . डॉक्टरों ने उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करने की सलाह दिया था। बताया जाता है वहां ओपन हार्ट सर्जरी यहां कराने की बजाए मेदांता कराना चाहते थे इसलिए उनके परिजन आज ही ले जाना चाहते थे, इसलिए डॉक्टरों ने लारी कॉर्डियोलॉजी से मेदांता ओपन हार्ट सर्जरी के लिए रेफर किया।
बताया जाता है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद डॉ नरेश त्रेहान से की बात। डॉ0 त्रेहान खुद हार्ट सर्जरी की निगरानी करेंगे। बताते चलें कार्यवाहक मेयर सुरेश अवस्थी लगभग 1 सप्ताह पहले हार्ट की समस्या को लेकर लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराए गए थे. वहां पर उनका विशेषज्ञों की देखरेख में बेहतर इलाज चल रहा था. रविवार को उनका हाल-चाल लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर मैं आग की घटना का निरीक्षण करने के बाद लारी कार्डियोलॉजी पहुंचे थे.
यहां पर उन्होंने डॉक्टरों को दिशा निर्देश भी दिए थे कुलपति डॉक्टर एमएलबी भट्ट ने उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया था. डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी. ओपन हार्ट सर्जरी केजीएमयू के कार्डियक के विशेष विभाग सीवीटीएस में होनी थी. बताया जाता है डॉक्टर के सलाह के बाद परिजनों ने ओपन हार्ट सर्जरी मेदांता में कराने की इच्छा जताई थी. सूत्रों का कहना है केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मैं भी उनकी इच्छा को देखते हुए मेदांता के प्रमुख व कार्डियक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन से बातचीत कर लिया. उसके बाद उनके परिजन आज मेदांता ले गए.