जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के खंूखार आतंकवादी मुजफ्फर अहमद नेकू उर्फ मौजा मौलवी को मार गिराया। मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गया। यह मुठभेड़ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में हुई।
एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने शुक्रवार तड़के जिले के श्रीनगर चरार ए शरीफ के माछू क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गया। मारे गये आतंकवादी की पहचान मुजफ्फर अहमद नेकू उर्फ मौजा मौलवी के रूप में की गई है। वह बारामुला जिले के सोपोर का रहने वाला था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।