लखनऊ। केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला जम्मू कश्मीर के लिए आया उसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर समेत पूरे भारतवर्ष में खुशी की लहर नज़र आ रही है। जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में कश्मीरी पंडित परिवारों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर करी। वहीं अगर कश्मीरी पंडितों ने केन्द्र सरकार को इस अहम फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार का यह अहम फैसला आया है वह कहीं ना कहीं जम्मू-कश्मीर समेत पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है। वही उन्होंने यह भी कहा कि 370 और 35A धारा जोकि पिछले 75 सालों से अस्थाई रूप से चल रही थी लेकिन आज जब एक बड़ा फैसला आया है तो हम लोग अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और हम लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है , जिसमें कश्मीरी पंडित काफी समय से रहते आए थे और हम लोगों के लिए वाह एक मातृभूमि के तरीके थी। हम लोग एक बार फिर से जम्मू कश्मीर जा कर के वहां रहेंगे तो एक अलग ही अनुभूति प्रदान होगी। आगे कश्मीरी पंडित परिवारों ने 75 वर्ष पूर्व की घटनाओं को याद करते भावुक भी हुए। लेकिन उन्होंने उस पल को ना याद करते हुए आज के ऐतिहासिक दिन को याद करके एक बार फिर से केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Advertisement