कश्यप -निषाद एक जुट हो, तभी प्राप्त करेंगे अपने अधिकार

0
192

लखनऊ। बालागंज स्थित निषाद राज चौराहा पर भारतीय जलवंशी महासभा के तत्वाधान में महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। समारोह से पहले जार्गस पार्क से निषादराज प्रमिता तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

Advertisement

समारोह में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कश्यप निषाद के व्यक्तियों को एक जुट होना चाहिये, तभी हम अपने अधिकारी प्राप्त कर सकते है। समारोह में मुख्य अतिथि दयाराम निषाद थे आैर समारोह की अध्यक्षता सतीश कश्यप ने की।

समारोह में महामंत्री इन्द्र प्रकाश कश्यप ने शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि शिक्षा से ही हमको अधिकार प्राप्त हो सकता है। डा. राजमोहन निषाद ने कहा हमें अपने अधिकारी के लिये एक जुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि कश्यप एवं निषाद राज जयन्ती मनाई जाय, जिससे हम अपने पूर्वजो को याद कर सके , तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार कश्यप ने किया।

समारोह में विजय कुमार गौड़, अजीत कश्यप, गोविन्द प्रकाश, लालू निषाद ने अपने विचार व्यक्ति किये।समारोह में प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया।

Previous articleभगवान पर भरोसा रखने वाला भक्त कभी किसी से नहीं करता शिकायत: डॉ. कौशलेन्द्र
Next articleप्रसूताओं को भा रही पेनलेस डिलीवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here