न्यूज। निपाह विषाणु के फिर संदिग्ध मामले आने से स्वास्थ्य मंत्रालय में हड़कम्प मच गया है। केरल के कोचीन में जानलेवा निपाह विषाणु के संदिग्ध मामले सामने आने के बाद डाक्टरों का एक दल कोझिकोड मेडिकल कालेज और अस्पताल (केएमसीएच) से कोचीन के लिए रवाना हो गया है। डाक्टरों का यह दल इन मामलों की विस्तृत जांच करेगा और इनमें तत्काल कारवाई करेगा।
बताते चले कि पिछले वर्ष डाक्टरों के इसी दल ने निपाह विषाणु के मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया था और जिले में इस रोग के प्रसार पर पूरी तरह काबू पा लिया था। यहां के लोगों के लिए यह घातक रोग और विषाणु एक भयावह स्वप्न की तरह था और इसने कोझिकोड के सामाजिक जीवन पर एक तरह से रोक सी लगा दी थी । इसके खौफ के कारण बाजार सूने हो गये थे और एक माह तक सार्वजनिक स्थान पर निर्जन हो गए थे। इन डाक्टरों की टीम ने नर्सों तथा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर उस रोग पर काबू पा लिया था और लोगों की मौत के आंकड़े को 17 पर ही रोक दिया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.