Kgmu:देवांशी ने हीवेट, चांसलर,यूनिवर्सिटी ऑनर्स जीता मेडल

0
151

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 20 वां दीक्षांत समारोह में 15 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में लगभग पांच वर्षो के बाद बेटों ने बेटियों से ज्यादा मेडल प्राप्त किये हैं। फिर छात्रा ने केजीएमयू ज्यादातर प्रतिष्ठित मेडल पर कब्जा जमाने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह बात केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि केजीएमयू में जल्दी ही डाटा साइंस सेंटर शुरू किया जाएगा। यह जटिल बीमारियों के इलाज व रिसर्च में मदद करेंगा।
शनिवार को दीक्षांत समारोह केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होगा।

Advertisement

पत्रकार वार्ता में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 15 मेधावियों को राज्यपाल के हाथों मेडल प्रदान किया जाएगा, इसमें सात छात्राएं आैर आठ छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में 1152 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की जाएगी। इसमें पीएचडी, डीएम, एमसीएच, एमडी, एमएस, डिप्लोमा, एमबीबीएस, डेंटल, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कोर्स शामिल हैं। ये छात्र-छात्राएं केजीएमयू समेत 15 दूसरे मेडिकल संस्थान शामिल हैं।
कुलपति ने बताया कि देश के दो प्रमुख डॉक्टरों को डीएचसी की उपाधि से नवाजा जाएगा। इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और पीजीआई से एमसीएच की डिग्री लेने वाले प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष तिवारी समारोह में उपस्थिति रहेंगे हैं।

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में भले ही मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है, लेकि न अकेले ही एमबीबीएस छात्रा देवाशी कटियार ने कुल 15 मेडल से प्राप्त कि ये। दिव्यांशी ने केजीएमयू का सबसे प्रतिष्ठित हीवेट गोल्ड मेडल के साथ ही यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल और चांसलर मेडल पर कब्जा जमाया है। अकांक्षा को छह गोल्ड व एक ब्रााउंज मेडल मिलेगा।

बीडीएस छात्रा मोनिका चौधरी को तीन गोल्ड, एक कैश प्राइज, दो सिलवर, एक ब्राउंज व एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। बीडीएस छात्र सौभाग्य अग्निहोत्री को छह गोल्ड व तीन सिलवर मेडल मिलेगा। डीएम व एमसीएच छात्रों को भी मेडल से नवाजा जाएगा। इसमें प्लास्टिक सर्जरी विभाग से एमसीएच करने वाले छात्र डॉ. भीमावारेपु जी रेड्डी को गोल्ड, सर्जिकल आंकोलॉजी में एमसीएच छात्र डॉ. अभिषेक कुमार वर्मा को गोल्ड, न्यूरोलॉजी में डीएम छात्र क्रीर्तिराज डीबी को गोल्ड मेडल मिलेगा। केजीएमयू के पूर्व शिक्षक डॉ. माम चन्द्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड व डॉ. केबी भाटिया गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
——————————————————-

Previous articleपासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर आरटीओ ऑफिस में भी दें सुविधाएं: सीएम योगी
Next articleविहिप शिवाजी नगर ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here