Kgmu : निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, कोई हताहत नहीं

0
475

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित लॉरी कार्डियोलॉजी के पीछे कुछ दूरी पर बन रही सेंटर फॉर एक्सीलेंस के निर्माणाधीन बिल्डिंग में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गयी, जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगे पटरे बल्ली में दोपहर के वक्त आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि नीचे आस-पास के भवनों के परेशान हो गये। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी। करीब एक घंटे की मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 

 

 

 

 

 

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी पाकर मौके पर जिलाधिकारी भी पहुंच गये। उन्होंने केजीएमयू व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से घटना की जानकारी ली आैर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।

 

 

 

 

 

 

निर्माणाधीन बिल्ंिडग में आग भीषण होती जा रही थी। आनन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से केजीएमयू प्रशासन की तरफ से एहतियातन सेंटर फॉर फॉर एक्सीलेंस बिल्डिंग के आसपास स्थित विभागों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग के वक्त उस स्थान पर कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण आग लगने के कारणो को तलाशा जा रहा है।

 

 

 

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसका नाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस है। वह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है ,वहां पर मरीज की भर्ती नहीं की जाती है। जिसकी वजह से किसी भी तीमारदार अथवा मरीज को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Previous articleलोहिया संस्थान:रेजिडेंट ने इंटर्न डॉक्टर को थप्पड़ों से पीटा, जांच का आश्वासन
Next articleयोगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के ट्रैफिक चालान किए निरस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here