निलम्बित छात्रों का केजीएमयू परिसर प्रवेश पर रोक
हास्टल से भी बाहर, कक्षाओं में प्रवेश पर रोक
लखनऊ। कटी रात तू खेतों में आयी नहीं …. फिल्म स्त्री टू का यह गाना केजीएमयू में नये बैच के एमबीबीएस छात्रों से रात में वीडियों काल करके गाने आैर डांस करने के लिए सीनियर छात्रों ने कहा तो नये बैच के छात्रों के होश उड़ गये।
रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों द्वारा मोबाइल नम्बर बदल- बदल कर रात में नये नये गानों को गाने व डांस करने की फरमाइश की शिकायत नये बैच के छात्रों ने प्राक्टोरियल बोर्ड से की। इस शिकायत से रैगिंग से सुरक्षा के तमाम दावों की धज्जिंया उड़ गयी। आनन-फानन में जांच में आरोपी सीनियर छात्रों के मोबाइल खंगाले गये, तो वीडियो काल से रैगिंग की पुष्टि हुई। इसके साथ ही हॉस्टल से क्लास में जा रहे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से गाली गलौज, डराने-धमकाने की घटनाएं भी सामने आयी है। शिकायत के बाद जांच हुई तो जांच में रैगिंग का खुलासा हुआ। जांच में पुष्टि के बाद सीनियर बैच के नौ छात्रों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यही नहीं हॉस्टल से भी बाहर निकाल दिया गया है।
रैंंगिग की घटना पिछले सप्ताह में उस वक्त की है, जब इंडक्शन कार्यक्रम के बाद एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र लाइन में अपने हॉस्टल जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी एमबीबीएस 2023 बैच के कुछ छात्र मोटर साइकिल से वहां से निकलें। उन्होंने जूनियर छात्रों से अभद्रता करते हुए उन्हें गाली देने के साथ ही धमकी भी दी। इस बीच साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों मोटरसाइकिल सवार दो सीनियर छात्रों को पकड़ भी लिया। मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली आैर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी।
मौके तत्काल केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह पहुंच भी गए। आरोपी सीनियर छात्रों को प्रॉक्टर कार्यालय सुरक्षा गार्डो के साथ भेज दिया गया।
चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने जांच शुरू दी। इसके बाद कुछ जूनियर छात्रों ने वीडियो कॉल से रैगिंग की शिकायत की। आरोप था कि सीनियर छात्र अलग-अलग मोबाइल नम्बर से रात में वीडियो कॉल करते हैं, फिर फोन पर डांस कराते हैं। गाना गाने के लिए कहते हैं न करने पर गाली-गलौच करते हैं। शिकायत करने पर डराते-धमकाते रहते हैं।
शिकायत के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खगंाला, जिसकी जांच में नौ छात्रों के फोन से जूनियर को वीडियो कॉल करने की पुष्टि भी हो गयी। सभी कॉल अलग-अलग समय पर देर रात की गईं। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि जांच में वर्ष 2023 बैच के आठ एमबीबीएस व एक बीडीएस छात्र पर रैगिंग करने की पुष्टि हो चुकी है। इन सभी छात्रों को तीन माह के लिए निलंबित किया गया है। हॉस्टल से भी बाहर कर दिया गया है। इस दौरान निलंबित छात्र कक्षाओं में भी उपस्थित नहीं रहेगे। यहां तक परिसर में भी प्रवेश में रोक लगा दी गयी है।