Kgmu में सस्ती दवा का शुरू होने जा रहा सुपर बिग स्टोर

0
303

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सस्ती दवा का सुपर बिग स्टोर अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। इसमें मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं व सर्जिकल सामान मिलेगा। ओपीडी व भर्ती मरीज सस्ती दवा का लाभ ले सकेंगे।

Advertisement

ओपीडी के निकट करीब तीस साल से निजी मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था। अनुबंध खत्म होने के बाद संस्थान प्रशासन ने निजी मेडिकल स्टोर को हटा दिया। इस स्टोर में मरीजों को लगभग 26 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं मुहैया कराई जा रही थीं। अब केजीएमयू प्रशासन ने वहां हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) का स्टोर खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 50 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं व सर्जिकल सामान मिलेगा। एचआरएफ के प्रमुख डॉ. अनूप वर्मा ने बताया कि केजीएमयू में यह सबसे बड़ा मेडिकल स्टोर होगा। अगले सप्ताह तक हर हाल में स्टोर का संचालन शुरू होगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई। बिजली का कनेक्शन, कम्प्यूटर आदि एकाध दिन में लग जाएगा। दवा आदि का भी प्रबंधन किया जा रहा है।

डॉ. वर्मा ने बताया कि स्टोर में करीब 5000 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान होगा। जिसमें मरीजों को किफायती दर पर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फायदा ओपीडी मरीजों को होगा। अधिकारियों ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। इन मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Previous articleलोहिया संस्थान का रीनल ट्रांसप्लांट में दोहरा शतक
Next articleबांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो: विहिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here