लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चार रेजीडेंट डॉक्टरों को रैगिंग में आरोपित पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है। रेजीडेंट डॉक्टरों के निलंबन की यह कार्रवाई जांच में पुष्टि हो जाने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने की है।
बताते चले कि रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के जूनियर रेजिडेंट की तरफ से बीते दिनों अपने सीनियर रेजीडेंट यानी की जेआर टू पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
जूनियर रेजिडेंट ने अपनी यह शिकायत केजीएमयू स्थित एंटी रैगिंग सेल में की गयी थी, जिसके बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केजीएमयू कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी। जांच के बाद शिकायत की पुष्टि होने के बाद आरोपित चारों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। केजीएमयू प्रशासन ने निलंबन की इस कार्रवाई में एक रेजीडेंट डॉक्टर को तीन महीने और शेष तीन रेजीडेंट डॉक्टरों को एक-एक महीने के लिए निलंबित कि या गया है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह ने बताया कि एंटी रैगिंग सेल में की गयी शिकायत में जूनियर रेजीडेंट की तरफ से मेंटल हर्सेमेंट का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर चार रेजीडेंट पर कार्रवाई की है।