लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग व पीजीआई में अव्यवस्थाओं का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। उपमुख्यमंत्री ने मरीजों की दिक्कतों के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दोनों संस्थानों से जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देने के निर्देश दिए गए हैं।
लारी कॉर्डियोलॉजी की इमरजेंसी में मरीजों को इलाज कराने के लिए वहां देना सुरक्षा कारणों से अनुमति लेनी होती है वह लोग आए दिन मरीजों और तीमारदारों से अभद्रता करते हैं जिसके कारण मरीजों की भर्ती देर से होती है और जांच कराने में तमाम तरह की दिक्कत आती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से लेकर लारी कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है।
लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की बदइंतजामी कायम है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लॉरी कार्डियोलॉजी में अव्यवस्थाओं व घटनाओं को संज्ञान लिया है। उन्होंने कुलपति डॉ. बिपिन पुरी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अव्यवस्था के लिए दोषियों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में जांच व कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया है। यही नहीं पीजीआई में दिल के मरीजों की जांच की वेंटिंग पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पीजीआई निदेशक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। निदेशक को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों की सेहत से खेलने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।