Kgmu: 46 उप नर्सिंग अधीक्षक व 117 सहायक नर्सिंग अधीक्षक बनाये गये

0
1784

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रदीप गंगवार सहित 46 उप नर्सिंग अधीक्षक एवं 117 सहायक नर्सिंग अधीक्षक बनाये गये। उसे नर्मेंसिंग संवर्ग में खुशी की लहर है।

Advertisement

किंग जॉर्ज चिकत्सा विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा आज नर्सिंग संवर्ग के 46 नर्सिंग अधिकारियो को उप नर्सिंग अधीक्षक पद पर एवं 117 को सहायक नर्सिंग अधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया। पिछले लगभग छ माह से नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति की माँग कर रहे थे। पदोन्नति होने से के जी एम यू में नर्सेज़ से संबंधित पॉलिसी तैयार करने एवं मरीज़ से संबंधित समस्याओं को कम करने और पेशेंट केयर व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लाभ प्राप्त होगा।

पिछले कई वर्षों से यह महसूस किया जा रहा था कि इन पदों के ख़ाली रहने से नर्सेज़ की ड्यूटी एवं कार्य ethics में समस्याये आ रही थी। अब पद भरने से ऐसी समस्याओं से निजात मिलेगा।
केजीएमयू नर्सेज एसोशिएशन के संरक्षक व उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि पदोन्नति होने से नर्सेज संवर्ग में ख़ुशी की लहर है।

Previous articleदबंगो से पीड़ित आगरा के दम्पति ने बच्चों के संग विधायक निवास दारुल सफा में दिया धरना
Next articleप्रदेश में नए ब्लुम एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ ,एक नए युग के जीवन अनुभव की ओर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here