लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग ने आज अपना चौथा लाइव डोनर लिवर प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दिया। इससे पहले दो कैडबर लिवर प्रत्यारोपण करने के साथ ही केजीएमयू में अब तक 6 लिवर प्रत्यारोपण हो चुके हैं। आज हुए लिवर प्रत्यारोपण में दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों का भी सहयोग लिया गया। सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की ओपीडी में मनोज द्विवेदी अपनी लिवर की समस्या को लेकर आया था। जांच में पाया गया जल्द ही उसे लिवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है।
मरीज को लिवर प्रत्यारोपण कराने के लिए उसकी पत्नी ने अपना लिवर दान कर दिया। एस्ट्रोलॉजी के प्रमुख डॉ अभिजीत चंद्रा के नेतृत्व में किए गए लिवर प्रत्यारोपण में मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टरों ने भी सहयोग दिया। इसके अलावा डॉ विवेक, डॉ जीपी सिंह, डॉ परवेज, डॉ राजेश, गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित , डॉ अमिता जैन, डॉ तूलिका ब्लड के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार ने भी सहयोग दिया। पटेल लिवर प्रत्यारोपण पर कुलपति ने पूरी टीम को बधाई दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.