Kgmu: Opd में मरीजों की सुविधा के लिए एक अलग काउंटर

0
666

ओपीडी में मरीजों के ब्लड व अन्य जांचों के अलग संयुक्त काउंटर
केजीएमयू
ओपीडी में अधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। ओपीडी में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रक्त नमूना जाँच एवं अन्य प्रकार की जाँचों के लिये एक संयुक्त काऊन्टर स्थापित किया गया है। इस संयुक्त काऊन्टर पर मरीजों से पैथालॉजी जाँच शुल्क लेकर उनको बार कोडेड रक्त नमूना वायल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वायल में नूमना लेने के बाद मरीज किसी काउंटर पर जाकर नूमना जांच के लिए दे सकता है। इससे मरीजों का समय भी बचेगा आैर लाइन भी नही लगनी होगी।

 

 

 

 

 

कोरोना महामारी प्रकोप के समाप्त होने के पश्चात केजीएमयू के वाह्य रोगी विभाग में आने वाले मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो गई है। जिसका प्रभाव अन्य विभागों के साथ-साथ पैथालॉजी विभाग का कार्यभार भी उसी अनुपात में बढ़ गया है। इस अतिरिक्त बढ़े हुये कार्यभार का समुचित निस्तारण करने के लिये पैथालॉजी विभाग ने वाह्य रोगी विभाग (नई ओपीडी के प्रथम तल पर) की पैथालॉजी प्रयोगशाला में रक्त एवं अन्य जाँच कराने हेतु आने वाले मरीजों को नियमित सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करायी है। इसका तहत रक्त नमूना जाँच एवं अन्य प्रकार की जाँचों के लिये एक संयुक्त काऊन्टर स्थापित किया गया है।

 

 

 

 

 

 

इस संयुक्त काऊन्टर पर मरीजों से पैथालॉजी जाँच शुल्क लेकर उनको बार कोडेड रक्त नमूना वायल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे लेकर मरीज अपना रक्त का नमूना देने हेतु स्थापित छः काऊन्टर पर पैथालॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सम्बन्धित जाँच हेतु रोगी का रक्त नमूना किसी भी काऊन्टर पर लिया जा रहा है, मरीज को अन्यथा पैथालॉजी और माइक्रोबायोलॉजी जाँच हेतु अलग अलग लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है तथा एक ही बार लिये गये रक्त नमूनों से समस्त जाँचे भी की जा रही है। मरीजों को लाईन में अधिक देर तक इन्तजार न करना पड़े इसके लिये एक टोकन सिस्टम की व्यवस्था भी शीघ्र ही लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleरा.महिला आयोग की अध्यक्ष ने परखी लोहिया संस्थान की व्यवस्था
Next articleKgmu:शुरूआत में मुंह के कैंसर को पहचान लेगी नयी रिसर्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here