केजीएमयू : अब देना होगा ट्रूनेट टेस्ट 1500, RTPCR के टेस्ट के लिए 600 रुपए

0
748

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना जांच नये शुल्क की दरें घोषणा करने जा रहा है। यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को कोरोना जांच की पहले शुल्क जमा करना होगा। इसके तहत ट्रूनेट टेस्ट के लिए 1500 और आरटी पीसीआर के 600 रुपए जमा करने होंगे। इसकी कार्य योजना बना ली गई है। उम्मीद है कि सोमवार को इसे लागू कर दिया जाएगा, जबकि इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों व तीमारदारों की जांच निशुल्क होगी।
केजीएमयू में ओपीडी में आने वाले मरीजों को कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखानी होती है। इसके बाद ही उन्हें संबंधित विभाग की ओपीडी में जाने की अनुमति मिलती है। अभी तक यह जांच निशुल्क चल रही थी, लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने अब मरीजों से शुल्क वसूलने की तैयारी है। इसके लिए विस्तृत योजना जारी की गई है। नई योजना के तहत नान कोविड मरीजों कोरोना जांच के लिए पहले शुल्क जमा करने होंगे फिर उनकी जांच होगी। इसमें ट्रूनेट की जांच कराने वाले हर मरीज को 15 सौ रुपए जमा करने होंगे। इसी तरह आरटी पीसीआर के 600 रुपए जमा करने होंगे। मरीज के साथ तीमारदार है तो उसे भी शुल्क जमा करना होगा। एक तीमारदार होने पर 300 रुपया जमा करना होगा। यदि संबंधित मरीज का दूसरा तीमारदार आता है, तो उसे ₹600 जमा करने होंगे। इसी तरह थैलेसीमिया, कैंसर, डायलिसिस आदि के मरीजों को 600 रुपया देना होगा और उनके एक तीमारदार को 300 जमा कर कोरोनावायरस की जांच करानी होगी।

बताते चलें केजीएमयू में मेडिसिन, जिरियाट्रिक मेडिसिन, आर्थो, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी , जनरल सर्जरी, रेस्पिरेटरी सहित विभिन्न विभागों में प्रतिदिन लगभग तीन से चार हजार मरीज पहुंच रहे हैं। अब इन सभी मरीजों और उनके तीमारदारों को जांच के नाम पर शुल्क जमा करना होगा।
योजना में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों और उनके एक तीमारदार से कोरोना जांच का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों को डॉक्टर कोरोना की जांच कराने की सलाह देते हैं , तो उनसे भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। महिला रोग विभाग में आने वाले मरीज, कैंसर ओपीडी में कीमो थेरेपी के लिए आने वाले मरीजों, केजीएमयू के संकाय सदस्य और कर्मचारियों व उनके परिजनों से भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

नई योजना के अनुसार सप्ताह भर के अंदर दोबारा जांच कराने वाले डायलिसिस एवं कैंसर के मरीज और उनके एक परिजन की जांच में छूट का प्रावधान किया गया है। इनकी जांच 300 रुपए में होो

केजीएमयू प्रशासन ने अभी नया शुल्क जारी करने की योजना बनाई है। जल्द ही नई दरें लागू की जाएंगी।

Previous articleदेश में दो कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी
Next articleदेश को मजबूत करने के लिए पहले समाज को मजबूत होना पडेगाः पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here