Kgmu: अभी और हो सकती है तबादलों की लिस्ट जारी

0
1189

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को व्यापक स्तर पर तबादले हड़कंप मचा हुआ है। बताते हैं कि केजीएमयू प्रशासन अभी और काफी संख्या में तबादले करने की तैयारी कर रहा है यानी कि पिक्चर अभी बाकी है।
तबादलों में अभी तक फार्मासिस्ट, पीआरओ से लेकर लिपिक संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। इनमें खास बात यह है कि कर्मचारी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। कुलसचिव ने इन सभी के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद केजीएमयू कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।
केजीएमयू प्रशासन काफी समय से विभिन्न संवर्ग में तबादला करने की तैयारी कर रहा था। सोमवार को कुलपति डॉ. बिपिन पुरी की संस्तुति के का बाद कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने तबादलों की लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद केजीएमयू में कर्मचारियों से लेकर पीआरओं संवर्ग में हड़कम्प मच गया है। तबादलों में ट्रॉमा सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट राम कुमार को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जब कि एचआरएफ में तैनात महेंद्र नारायण त्रिपाठी को उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में अब सर्जिकल पर्चेज का काम देखेंगे। फार्मासिस्ट सुशील विद्यार्थी को रेस्पीरेटरी मेडिसिन से विभाग की ओपीडी में भेजा गया है। अभिलाषा वर्मा को क्वीनमेरी से ओपीडी में भेजा गया है। इसी तरह सुशील कनौजिया को पोस्टमार्टम हाउस से हटाकर उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में सीएम और पीएम फंड काम देखने की जिम्मेदारी दी गयी है, जब कि श्रीराम को सेंटल सर्जिकल स्टेार से सर्जिकल स्टोर भेजा गया है। रमाकांत पांडेय को सेंट्रल सर्जिकल से लोकल परर्चेज के लिए लगाया गया है। अनिल सिंह का तबादला अधीक्षक कार्यालय से लोकल परर्चेज के लिए तबादला किया गया है।
वही सीमा अवस्थी को शताब्दी के सब स्टोर के काम से हटाकर ओपीडी में भेजा गया है। राजकेश कुमार को सर्जरी विभाग से ट्रॉमा सेंटर में लगाया गया है। रविकांत को उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया है। रधेश्याम कुमार को आरएलसी से मेडिसिन स्टोर में किया गया है। अविलेश कुमार को सेंट्रल मेडिकल स्टोर से आरएलसी किया गया।सहायक जन संपर्क अधिकारी सुमित कुमार को आरएलसी से क्वीनमेरी भेजा गया है। स्वागती राजेश कुमार सिंह को क्वीनमेरी से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। वही मीनाक्षी अग्रवाल को रेडियोथेरेपी के सब स्टोर से विभाग में तबादला कर दिया गया है।

Previous articleकोरोना ही नहीं अन्य संक्रमण से भी बचाता है स्तनपान
Next articleशुरू हो चुका है शहर पर राज करने वाली ताकत और बदले का खेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here