Kgmu : कैसर के मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

0
557

 

 

Advertisement

 

 

 

 

दर्द की दवाओं की सही खुराक जरूरी – डॉ सरिता सिंह

 

 

 

लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कुलपति ने कैंसर रोगियों के लिये विभिन्न सुविधाओं का आरंभ किया गया। इससे मरीजों को कैंसर इलाज के लिए अलग- अलग नहीं भटकता होगा। एक छत के नीचे मरीजों को इलाज मिल जाएगा। मरीजों के लिए यह सुविधाएं शुरू की गयी।

 

 

 

 

कैंसर मरीजों के लिए कक्ष संख्या 204 – पेन क्लीनिक, कक्ष संख्या 205 – साइकोलॉजिल काउंसलिंग, कक्ष संख्या 206 – कैंसर पंजीकरण, कक्ष संख्या 208 – फिजियोथेरेपी, कक्ष संख्या 209 – पेन ड्रग वितरण शुरू किया गया है। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विभिन्न विभागों का तालमेल रोगी के उपचार में पूर्णता प्रदान करता है। सभी रोगियों का उपचार ट्यूमर बोर्ड से निर्धारित किया जाए। कार्यक्रम में डॉ एम एल बी भट्ट ने कहा कि आरंभिक श्रेणी में कैंसर का उपचार पूर्ण रूप से सफल रहता है। निश्चेतना विभाग की डॉ सरिता सिंह ने कहा कि आरंभिक और एडंवास दोनों श्रेणियों के रोगियों में दर्द एक सामान्य किंतु भीषण समस्या है। रोगियों को दर्द की दवा की सही खुराक मिलनी चाहिए। दवा में मोरपिन का प्रयोग किया जाता है। सामान्यतः इस दवा का लिखा नहीं जाता है क्योंकि यह नारकोटिक श्रेणी में आती है।

 

कैंसर इलाज के लिए सभी सुविधाओं को एक ही तल पर संचालित करने से रोगियों को उपचार में सुलभता रहेगी। द्वितीय तल पर विभिन्न कक्षों में उन्हें फिजियोथेरेपी, न्यूट्रीशियन और मनोचिकित्सा की सुविधा भी प्राप्त रहेगी। इसके अतिरिक्त कै ंसर पंजीकरण भी शुरू की जा चुकी है। भविष्य में इनके आंकड़ों के अनुसार कैंसर पालिसी तैयार की जाएगी। डॉ ए के त्रिपाठी ने कहा कि निर्धन कैंसर रोगी असाध्य योजना के लाभ से निःशुल्क चिकित्सा सेवा लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ जी पी सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ कीर्ति श्रीवास्तव सहित सर्जिकल आंकोलॉजी रेडियोथेरेपी तथा विभिन्न विभाग के संकाय सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर सिंह द्वारा किया गया।

Previous articleइन सब कारणों से बढ़ता है कैंसर: डा. सूर्यकांत
Next articleKgmu : हे मां शारदे वर दे…बसंत उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here