लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी अब नए भवन में संचालित की जाएगी। सोमवार को कुलपति ने नये भवन का शुभारंभ किया। ग्राउंड फ्लोर को मरीजों के इलाज के लिए खोला जा रहा है। इसके जल्द ही भवन के शेष भाग को भी इलाज के लिए खोल दिया जाएगा।
लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में प्रतिदिन 300 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। अभी पुराने भवन में ओपीडी का संचालित हो रही है। यहां पर कम स्थान के कारण मरीजों को तमाम दिक्कतें होती रहती है। मरीजों के दिक्कतों को कम करने के लिए परिसर में छह मंजिला भवन बनाया गया है। यह लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार किया गया है। उपकरण लगाने का काम भी अंतिम दौर में है। रैंप व फायर फाइटिंग सिस्टम का काम बचा है। जो कि चल रहा है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि हार्ट के मरीजों को और उच्चस्तरीय इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी ग्राउंड फ्लोर मरीजों के खोला गया है। जैसे-जैसे भवन में निर्माणकार्य पूरा होगा। उसमें इलाज की सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी। मरीजों के हितों के लिए संस्थान प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एसके द्विवेदी ने कहा कि हार्ट के मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कई की स्पेशलिटी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसमें मरीजों को और सटीक इलाज मिलने में आसानी होगी। नए भवन में मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। बिल्डिंग पूरी तरह से वातानुकूलित है।
लारी कॉर्डियोलॉजी का नया भवन पूरी तरह से शुरू होने पर लगभग 90 बिस्तर और बढ़ेंगे। अभी लगभग 94 बेड विभाग में है। दो कैथलैब और हो जाएंगी।