- Kgmu :नया अत्याधुनिक जनरल सर्जरी विभाग का 9 मंजिला
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जनरल सर्जरी विभाग को और अत्याधुनिक बनाया जाएगा। उसके लिए जनरल सर्जरी विभाग का अलग भवन बनेगा। नए प्रस्ताव के अनुसार पैथोलॉजी के निकट नौ मंजिला भवन बनेगा। इसका प्रस्ताव पैथोलॉजी विभाग तैयार कर रहा है। इससे मरीजों को और अत्याधुनिक और बेहतर इलाज मिल सकेगा। यह जानकारी केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. अभिनव अरूण सोनकर ने दी।
डा. सोनकर मंगलवार को पत्रकार वार्ता में जनरल सर्जरी विभाग के स्थापना दिवस की जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को जनरल सर्जरी विभाग 110वां स्थापना दिवस मना रहा है। इससे पहले कई कार्यक्रम व साइंटिफिक कार्यशाला आयोजित की जाएंगी।
जनरल सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. अभिनव अरूण सोनकर ने बताया कि नौ मंजिला भवन में मरीजों के लिए वार्ड बनाए जाएंगे। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड होंगे। अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी होंगे। इसमें मरीज की जटिल से जटिल सर्जरी की जा सकेगी। ताकि मरीज को इलाज की खातिर भटकना न पड़े। डॉक्टर सोनकर ने बताया जनरल सर्जरी विभाग कोरोना संक्रमण काल में भी जटिल व इमरजेंसी सर्जरी लगातार करता आया है। इससे दर्जनों मरीजों की जान बचाई जा सकी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी विभाग में हर्निया बेरियाट्रिक सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक तकनीक से अत्याधुनिक उपकरणों के साथ जटिल से जटिल सर्जरी की जा रही है।
नई अत्याधुनिक सर्जरी से मरीज को परेशानी कम होती है और वह जल्द ठीक हो कर अपनी दैनिक दिनचर्या करना शुरू कर देता है। उन्होंने बताया कि जनरल सर्जरी विभाग का इतिहास केजीएमयू में बहुत पुराना है।