KGMU :डिस्पोजेबल बेड शीट,फेस शील्ड किया दान

0
1062

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आज श्रीमती शिवानी गर्ग (समाज सेविका ) द्वारा के.जी.एम.यू. के कोविड -19 वार्ड में भर्ती कोरोना से संक्रमित मरीजो के उपयोग में आने वाली डिस्पोजेबल बेड शीट (6000 बेड शीट) एवं कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हेल्थ केअर वर्कर्स के उपयोग में आने वाली फेस शील्ड (6000 फेस शील्ड) दान की गई। उक्त दान कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष  प्रदीप गंगवार का विशेष सहयोग से प्राप्त हुआ।

Advertisement

 

 

उन्होंने के.जी.एम.यू. में डिस्पोज़ेबल बेड शीट एवं फेस शील्ड एवं अन्य कई कोविड में प्रयोग में होने वाली सामिग्री को डोनेट करने हेतु समाज सेवा करने वाले अनेकों समाज सेवियों को प्रेरित किया है।
गौरतलब है कि कोरोनो संक्रमण से जारी युद्ध मे प्रदीप गंगवार द्वारा पूर्व में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु दान दिया जा चुका है।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप गंगवार द्वारा बताया गया कि उनके मात्र एक अनुरोध पर श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा उक्त सामग्री के.जी.एम.यू. प्रशासन को भेंट की गई।
के जी एम यू प्रशासन द्वारा श्रीमती शिवानी गर्ग (समाज सेविका) को इस कोरोना माहमारी काल मे कोरोना संक्रमित मरीजो और कोरोना वारियर्स के प्रयोग में आने वाली सामग्री को दान देने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्त्री पत्र भेंट किया गया।

Previous articleकोरोना से डॉक्टर की मौत
Next article  घटिया,अपर्याप्त सुरक्षा उपकरण एवं काम के दबाव से हो रहे संक्रमित   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here