– जालसाज बोला फर्जी पासपोर्ट व प्रतिबंधित सामान पर जेल भेजने की दी धमकी
लखनऊ । जालसाज ने खुद को कस्टम अधिकारी बता फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य प्रतिबंधित सामान भेजने का आरोप लगा केजीएमयू लॉरी की डॉक्टर से 85 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये न देने पर जालसाज ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। लगातार रुपये की डिमांड बढ़ने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल में मुकदमा दर्ज कराया है।
महानगर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी डॉ. सौम्या गुप्ता केजीएमयू लॉरी में तैनात हैं। डॉ. सौम्या के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आई। कॉल उठाते ही इंदिरा गांधी एयरपेार्ट दिल्ली के कस्टम अधिकारी को ट्रांसफर कर दी गई। उसने कहा कि आपके नाम जो कारगो बुक किया गया है, उसमें जाली पासपोर्ट, एटीएम कार्ड व 140 ग्राम एमडीएम पाया गया। इसके बाद कॉल दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी गई। उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जेल भेजने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने कोई कारगो बुक न किए जाने की बात कही गई, तो उनकी आईडी का प्रयोग होने की बात कहकर धमकाने लगे।
कानूनी प्रक्रिया के तहत संपत्ति वेरीफिकेशन की जांच के बहाने उनके खाते व अन्य डिटेल ले ली। इसके बाद जालसाजों ने वेल बाण्ड भरने समेत अन्य चीजों के नाम पर 85 लाख रुपये विभिन्न खाते में जमा करा लिए। इसके बाद भी लगातार मांग बढ़ती देख डॉ. सौम्या ने साइबर क्राइम सेल में मुकदमा दर्ज कराया है।