लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने मांगे ना पूरी होने पर मंगलवार को ओपीडी सेवाएं ठप कर धरना प्रदर्शन किया। आज कर्मचारी परिषद के बैनर तले केजीएमयू के सैंकड़ों कर्मचारियों ने सुबह कामकाज बंद कर दिया है।
आठ बजे से शुरू हुई ओपीडी में एक भी पर्चा कर्मचारियों ने नहीं बनने दिया है। इससे दूरदराज क्षेत्रों से आए मरीज इलाज के लिए ओपीडी में भटकते रहे।
उधर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उनका दावा है कि जल्दी कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।
केजीएमयू के कर्मचारी कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर शासन से अपील कर रहे थे कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए, इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हुआ। लेकिन मांगे पूरी ना होने पर आज कर्मचारियों ने पूरी तरीके से काम बंद कर दिया।
ओपीडी में इलाज ठप होने से केजीएमयू परिसर में हजारों मरीज इलाज के लिए दरबदर भटक रहे। ओपीडी हॉल में करीब 400 कर्मचारी धरने पर बैठे रहे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार नारेबाजी कर रहे। कर्मचारियों की मांग है कि कैडर पूनर्गठन और पीजीआई के सामान वेतनमान नहीं मिलेगा,तब तक आन्दोलन खत्म नहीं होगा।