लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में महिला मरीज देरी होने पर डाक्टर से भिड़ गयी आैर हंगामा करते हुए तीखी नोंक झोंक करने लगी। डाक्टर ने रोकने की कोशिश की ,तो वह मारपीट करने पर आमादा हो गयी। किसी तरह महिला मरीज को रोका गया। इस घटना से ओपीडी में मरीजों का इलाज तो प्रभावित हुआ ही, साथ ही अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। वरिष्ठ डाक्टर की शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने महिला मरीज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
न्यूरो मेडिसिन की ओपीडी में महिला इलाज कराने पहुंची।
बताया जा रहा है कि महिला के पास ओपीडी का पर्चा नहीं था, साथ ही समय भी अधिक हो गया था। फिर भी वहां मौजूद वरिष्ठ डाक्टर ने बार -बार देखने की बात बोलने पर महिला को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा, इस पर महिला भड़क गई और वहां मौजूद वरिष्ठ डाक्टर और असिस्टेंट डाक्टर से भिड़ गयी आैर नोंक -झोंक करने लगी।
आरोप है कि महिला मरीज वहां मौजूद एक असिस्टेंट डाक्टर से मार पीट करने लगी, जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। महिला मरीज को रोकने की कोशिश की गयी , लेकिन वह लगातार डाक्टरों से अभद्र व्यवहार कर रही थी।
न्यूरो मेडिसिन के वरिष्ठ डाक्टर राजेश वर्मा की ओपीडी की घटना है। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि महिला मरीज ने एक डॉक्टर से मारपीट है। यह बिलकुल भी उचित नहीं है। केजीएमयू प्रशासन ने महिला मरीज के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
—