Kgmu: वायरस रिसर्च व टेस्ट में देश में प्रथम पुरस्कार

0
133

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को वायरस पर रिसर्च व जांच के क्षेत्र में देश में प्रथम पुरस्कार मिला है। यह सम्मान इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के 113 वें स्थापना दिवस समारोह में दिया गया है। दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रेक्षागृह में आईसीएमआर का 113 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।

Advertisement

केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू को वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल) में प्रथम पुरस्कार मिला है। दूसरी श्रेणी में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में वीआरडीएल की उत्कृष्टता के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के आधार पर मान्यता के लिए भी प्रथम पुरस्कार मिला। केजीएमयू डीएचआर-एमआरयू (स्वास्थ्य अनुसंधान-बहुविषयक अनुसंधान इकाई विभाग) को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन एमआरयू में से एक मानते हुए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इन पुरस्कारों के लिए कुलपति ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख व डीन डॉ. अमिता जैन और उनकी टीम को दो वीडीआरएल उत्कृ ष्टता पुरस्कारों के लिए आैर प्रो. आर डी सिंह आैर उनकी टीम का सर्वश्रेष्ठ डीएचआर एमआरयू पुरस्कार के लिए बधाई दी आैर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता की हमेशा सराहना की जाती है, लेकिन दोनों श्रेणियों में टॉप पर रहना उत्कृष्टता के प्रति केजीएमयू के समर्पण को दर्शाता है।

Previous articleKgmu: प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में रेजीडेंट डाक्टर निलम्बित
Next articleइंदिरापुरम में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here