Kgmu ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस देने का दिया तोहफा

0
730

 

Advertisement

-लोहिया के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस मिलने की उम्मीद कम

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें दीपावली से पहले ही बोनस मिल जाएगा। केजीएमयू कुलसचिव ने 25 अक्टूबर से पहले बोनस देने का आदेश ने दिया है। इस आदेश से केजीएमयू में तैनात हजारों कर्मचारियों में खुशी फैल गई है। उधर लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस न मिलने से आक्रोश व्याप्त हो गया है।
केजीएमयू कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पांच अक्तूबर को बोनस देने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि केजीएमयू में लगी 10 एजेंसी के तहत आउटसोर्सिंग पर हजारों कर्मचारी विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं। त्योहार को देखते हुए सभी एजेंसी वित्तीय वर्ष 2020-2021 तथा एक अप्रैल से सितंबर 2021 तक करीब 18 माह तक के बोनस का भुगतान हर हालत करने को कहा है।
दो नवंबर तक सभी कर्मचारी के वेतन का भुगतान बोनस के मासिक अंशदान के साथ किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने करने वाली फर्म पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान में एक ही फर्म लंबे समय से काम कर रही है। नई सेवा नियमावली के अनुसार बोनस अनिवार्य है। पर, नया टेंडर न होने से कर्मचारियों को नई सेवाओं के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि इस दिवाली भी बोनस नहीं मिलेगा। इस संबंध में कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने बोदास दिलाने की अनुरोध किया है।

Previous articleहोम्योपैथिक फार्मेसिस्टों ने किया आयोग कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन
Next articleUP Dental council के सदस्य नामित डॉ. कमलेश्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here