Kgmu : पैथालॉजी विभाग के109 वें स्थापना दिवस पर यह हुए सम्मानित

0
1031

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हॉल में पैथोलॉजी विभाग का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया |
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले.जन डॉ बिपिन पुरी रहे | उन्होंने विभाग को स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

 

 

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ आनर प्रो. अरुणा वी वनिकर, प्रेसिडेंट, एन एम् सी रहे | उन्होंने उन्होंने पैथोलोजी विभाग के स्थापना दिवस पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में डॉ विनीता अग्रवाल,एसजीपीजीआईएमएस , डॉ जवाहर कालरा ,कनाडा डॉ अमिताभ श्रीवास्तव और डॉ ममता गुप्ता , हार्वर्ड, यूएसए ने पैथोलॉजी के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में प्रो यू एस सिंह, विभागाध्यक्ष ,पैथोलोजी विभाग द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी |

कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड निम्न कर्मचारियों को दिया गया :-
1.जगदीश प्रसाद दिवाकर
2.कृष्ण कुमार वर्मा
3.श्रीमती रेणुका शर्मा
4.निखिल कुमार

कार्यक्रम में पैथोलोजी विभाग के 109 वें स्थापना दिवस पर निम्न जूनियर रेजिडेंट्स को प्रशस्ति पत्र दिए गए |
डॉ देवल ब्रजेश दुबे
डॉ श्वेता वर्मा
डॉ पूजा द्विवेदी
डॉ स्वाति अग्निहोत्री

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो अब्बास अली मेहंदी, प्रो उमा सिंह, प्रो शैली अवस्थी, प्रो विमला वेंकटेश, प्रो अनूप वर्मा और प्रो ज्योति चोपड़ा, प्रो एसएन संखवार,सीएमएस, केजीएमयू एवं कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का संचालन प्रो यू एस सिंह, विभागाध्यक्ष ,पैथोलोजी विभाग के गाइडेंस में डा. रिद्धि जायसवाल द्वारा किया गया |

Previous articleओमीक्रान से निपटने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट ने तैयार किया ड्राफ्ट
Next articleभारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन और उनके विचार हमेशा प्रेरित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here