लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार से एचआरएफ (हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड) के दो मेडिकल स्टोर शुरू किए गए। इसका शुभारंभ कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया। इस मौके पर सीएमएस डा. बीके ओझा, एमएस डा. सुरेश कुमार व अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे। यहां पर ओपीडी मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत छूट पर दवा व सर्जिकल सामान मिल सकेगा।
केजीएमयू में संचालित कि ये जा रहे एचआरएफ के तेरह मेडिकल स्टोर पर दावा है कि इन पर 2600 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान है। भर्ती व ओपीडी मरीजों को किफायती दर पर दवाएं व सर्जिकल सामान मिल रहा है। केजीएमयू ओपीडी में सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। केजीएमयू में ज्यादातर बेड हमेशा फुल रहते हैं।
केजीएमयू ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मुफ्त दवाएं मुहैया करानी शुरू कर दी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि महंगी दवा के लिए एचआरएफ का स्टोर भूतल पर खोला गया है। इसमें भर्ती मरीज के लिए दवाओं का आर्डर नर्स द्वारा जारी किया जाएगा। मरीज को बेड पर ही दवाएं मिलेंगी। एचआरएफ के चेयरमैन डॉ. अनूप वर्मा ने बताया कि अभी तक परिसर में 13 स्टोर संचालित हो रहे थे। अब 15 मेडिकल स्टोर खुल गए हैं।
ओपीडी के निकट निजी स्तर पर संचालित मेडिकल स्टोर के स्थान पर अब केजीएमयू के एचआर एफ का सबसे बड़ा मेडिकल स्टोर खोला गया है। जहां सभी विभागों की दवा मरीजों को मिल सकेगी। इससे ओपीडी मरीजों को कम शुल्क की दवा लेने में बहुत मदद मिलेगी। चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे स्टोर में सभी प्रकार की दवाएं बढ़ाए जाएंगी। ताकि मरीजों को कोई दिक्कत नही हो। इसके साथ सर्जिकल सामान भी मौजूद रहेगा। केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. केके सिंह सिंह ने कहा कि मरीजों के हितों में संस्थान प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. बीके ओझा, डॉ.बालेंद्र समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।