लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रो. अवनीश कुमार को अमेरिकन कालेज ऑफ सर्जन्स (एसीएस) की इंटरनेशनल गेस्ट स्कालरशिप के तहत एआर मूसा ट्रेवल फेलोशिप दी गयी है। यह स्कालरशिप विश्व में तीन से चार विशेषज्ञ सर्जन को दी जाती है।
केजीएमयू के प्रो. अवनीश को स्कालरशिप उच्चस्तरीय लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, बैरियाट्रिक सर्जरी के साथ एडवांस तकनीक से हार्निया सर्जरी के क्षेत्र में लगातार योगदान के लिए प्रदान की गयी है। प्रो. अवनीश लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तकनीक से जटिल से जटिल सर्जरी करके मरीज को नया जीवन दिया है। एडवांस तकनीक हार्निया में अलग अलग करके सफल सर्जरी के लिए जाना जाते है। बैरियाट्रिक सर्जरी भी नयी तकनीक से प्रो. अवनीश सफलता पूर्वक कर रहे है।
इस स्कालरशिप के तहत प्रो. अवनीश इस वर्ष अक्टूबर तक शिकागों में होने वाले अमेरिकन कालेज ऑफ सर्जन्स (एसीएस) की वार्षिक क्लीनिकल काग्रेंस में भाग लेंगे। इसलिए उन्हें दस हजार डालर की स्कालर शिप मिलेगी।