केजीएमयू भी नेक में अधिक रैंक लाने की तैयारी में जुटा

0
479

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। लखनऊ विश्वद्यालय के बाद अब किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने भी नैक में ए ग्रेड लाने के लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दे दिये है। केजीएमयू कुलपति ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि व्यवस्थाओं को मानकों का पालन सख्ती से किया जाए। यहां पर साफ-सफाई से लेकर दूसरे मानकों को पूरा करने की निर्देश दिये गये है।

 

 

 

 

केजीएमयू प्रशासन भी नैक में नम्बर एक रहना चाहता है। इसके लिए सभी तैयारी सख्ती के साथ शुरू कर दी है। केजीएमयू प्रशासन ने नैक को रिपोर्ट सौंप दी है। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने सभी विभागों को पत्र भेजा है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि जल्द ही नैक मूल्यांकन के लिए टीम केजीएमयू आ रही है। मूल्याकंन के मानकों को हर हालत में सभी विभाग पूरा करने की तैंयारी कर लें। माहभर पहले केजीएमयू में नैक तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजभवन से टीम आयी थी।

 

 

 

Previous articleतैनाती में नहीं चलेगा अटैचमेंट,जाना होगा …
Next articleKgmu: रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के दो रेजिडेन्ट डाक्टरों को मिली ट्रेवेल फैलोशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here