Kgmu: यह पहुंच गई ट्रॉमा सेंटर, खुली इलाज की पोल पट्टी,मचा हड़कंप

0
746

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में सोमवार को बदहाल चिकित्सा व्यवस्था का खुलासा हो गया। हुआ यू कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला एक मरीज को देखने ट्रामा सेंटर पहुंची।
उन्होंने इस दौरान देखा कि मरीजों को रूई, दस्ताने, सैनिटाइजर व दवा बाहर से खरीद कर लानी पड़ रही है।

यही एक मरीज तो बीपी मशीन तक बाहर से खरीद कर ला रहा था। यही नहीं मरीजों को बेड पर बिछाने के लिए चादर भी गंदगी थी या नयी चादर नहीं मिल रही थी। इस बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को देख राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने नाराज हो गयी आैर वही व्यवस्था के जिम्मेदारों को बुलाकर नाराजगी जतायी। कोई भी जिम्मेदार सही से जवाब नही दे पा रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साथ ही वह जल्द ही मरीजों की इन समस्याओं को लेकर कुलपति से जवाब मांगेगी।

हालांकि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला की फटकार सुनने के बाद आनन-फानन में ट्रामा सेंटर प्रशासन ने मरीजों को चादर उपलब्ध करा दी अौर व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने में जुट गये।

Previous articlePMS : CM के निर्देशानुसार तैनात नहीं हो रहे नोडल अधिकारी
Next articleगर्भवती व बच्चों के लिए सभी जनपदों में 16 तक चलेगा टीकाकरण अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here