Kgmu: JR.डाक्टर छात्रावास बिल्डिंग से कूदी, हालत गंभीर

0
104

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर छात्रावास से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। मंगलवार सुबह वह गंभीर हालत में नीचे गिरी पड़ी मिली। आनन फानन में गार्ड और साथियों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज चल रहा है। चौक थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि डॉक्टर ने नौकरी के प्रेशर में सुसाइड की कोशिश की है।

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है।

रेजिडेंट डॉक्टर प्रकृति वासवानी कानपुर की रहने वाली है। वह मेडिसिन की जूनियर रेजिडेंट है। अभी 10 दिन पहले ही यहां जॉइन किया था। जे आर प्रकृति गर्ल्स हॉस्टल में कमरा नंबर-206 में रहती है। ब्लड लॉस की वजह से हालत गंभीर है। दोनों कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर के साथ ही पैर में भी फ्रैक्चर है।

इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि सुबह आठ से 8:30 बजे के बीच की घटना है। हॉस्टल में गंभीर हालत में मिली जूनियर डॉक्टर को एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर में लाया गया।

उसे क्रिटिकल केयर मेडिसिन में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती किया गया है। ट्रॉमा सर्जरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. अनीता सिंह की निगरानी में इलाज चल रहा है। किसी वाइटल ऑर्गन में कोई इंटरनल ब्लीडिंग नहीं दिखी है।

परिजन कानपुर से ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए हैं। अभी माता-पिता गहरे सदमे में हैं। फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

Previous articleराजधानी में इनको 26 Jan. से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here