लखनऊ। रेजीडेंट डाक्टरों की हड़ताल में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज करने व सर्जरी करने का दावा किया है। दावा है कि विभिन्न विभागों द्वारा ओपीडी में 3580 रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। इसके अलावा 22 मरीजों की सर्जरी भी की गयी। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि सुबह से ही निर्धारित समय ओपीडी सेवा प्रारम्भ कर दी गई थी। आज के दिन विभिन्न विभागों द्वारा 22 रोगियों की सर्जरी की गई।
कुलपति द्वारा विभागाध्यक्षों की बैठक आहूत की गई और सुनिश्चित किया गया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं तनिक भी बाधित न हो पाएं। विभिन्न विभागों द्वारा 104 रोगियों को भर्ती किया गया। इसके साथ ही रेडियोडायग्नोसिस, माइक्रोबायलॉजी, पैथोलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री विभागों द्वारा सभी जांचे सुचारू रूप से जारी रही। जूनियर डॉक्टरों द्वारा भी वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर आकस्मिक सेवाओं का संचालन लगातार चलता रहा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.