केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 23 दिसम्बर को

0
785

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 13 वां दीक्षांत समारोह 23 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि पद्म भूषण व डा. वी सी राय अवार्ड से सम्मानित डा. बीएम हेगड़े होंगे। इसमें नेशनल कैंसर इंस्टीटि¬ूट नई दिल्ली के डा. जीके रथ व यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया के डा. सुधीर गुप्ता को मानद उपाधि को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

यह जानकारी केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने जानकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा केजीएमयू का स्थापना दिवस 24 दिसम्बर को आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि के लिए अभी कई नामों का प्रस्ताव चल रहा है। इसमें भी कोई एकेडमिक व्यक्तित्व को ही बुलाया जाएगा।

Previous articleहृदय के वाॅल्व को ठीक करने में सर्जिकल घावों को कम करता है टीएवीआई
Next articleयह आठ हास्पिटल आैर बने ई- हास्पिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here