केजीएमयू का दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रण

0
534

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 25 अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाने की कोशिश की जा रही हैं। केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें आमंत्रण भेजा है। हालांकि अभी लिखित कार्यक्रम शेड्यूल नहीं आया है, फिर भी केजीएमयू तैयारी में जुट गया है। मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जा रही है।

Advertisement

केजीएमयू का दीक्षांत समारोह पिछले साल 30 अक्तूबर को हुआ था। राजभवन की ओर से इस बार 25 अक्तूबर को प्रस्तावित तिथि दी गई है। दो दिन पहले प्रशासनिक भवन में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें यूजी और पीजी के मेडल को लेकर चर्चा हुई। तय हुआ कि 15 सितंबर तक मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली जाएगी। प्रति कुलपति प्रो. मधुमित गोयल ने बताया कि अभी लिखित कार्यक्रम नहीं आया है। फिर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य जगत की नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडा. दत्ता की हत्या का विरोध कर दी गयी श्रंद्धाजलि
Next articleमृत मरीज की धड़कन लौटाने के लिए परिजनों ने मचाया बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here