किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में पर्चा बनाने वाला कम्प्यूटरों का सर्वर पुराने होने का दावा किया जा रहा है। इसको ठीक करने के लिए क्लाउड सिस्टम को लागू करके पुराने सिस्टम को अपडेट किया। हालाकि जानकारों का मानना है कि सर्वर जल्दी लगाया था और फ्यूचर को देखते लगाया जाना चाहिए था। ओपीडी में आये दिन सर्वर बैठ जाने से मरीज आये दिन परेशान रहते है। लम्बी लाइन लगी रहने से आये दिन बवाल होता रहता है। परेशान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस सी तिवारी ने आई सेल को तलब किया।
बताते चले कि आई सेल के आये दिन सिस्टम को ठीक होने का दावा करते हुए लोड बढने का बात बता कर अपना दामन बचा लेता है। जब केजीएम यू प्रशासन ने सख्ती तो सर्वर पुराना व ओवर लोड लोड होना बताया गया और अपडेट होने की बात कर रहा है। डा. तिवारी का कहना है कि इसके पूरे सिस्टम को क्लाउड सिस्टम पर डाला जाएगा। इसके टेंडर मगाये गये है। इसके सर्वर को अपडेट किया जाएगा। ताकि मरीजों को दिक्कत न हो।
आई सेल एक डाक्टर के हवाले है –
केजीएमयू में चर्चा इस बात की है आई सेल एक डाक्टर के हवाले है। इसके एक आई विशेषज्ञ होना चाहिए। ऐसे हर छोटी छोटी बात के दूसरेपर निर्भर रहना पडता है। विशेषज्ञ होने से समस्या का समाधान भी जल्दी हो जाएगा।