केजीएमयू का ओपीडी सर्वर अपडेट होगा?

0
854

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में पर्चा बनाने वाला कम्प्यूटरों का सर्वर पुराने होने का दावा किया जा रहा है। इसको ठीक करने के लिए क्लाउड सिस्टम को लागू करके पुराने सिस्टम को अपडेट किया। हालाकि जानकारों का मानना है कि सर्वर जल्दी लगाया था और फ्यूचर को देखते लगाया जाना चाहिए था। ओपीडी में आये दिन सर्वर बैठ जाने से मरीज आये दिन परेशान रहते है। लम्बी लाइन लगी रहने से आये दिन बवाल होता रहता है। परेशान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस सी तिवारी ने आई सेल को तलब किया।

Advertisement

बताते चले कि आई सेल के आये दिन सिस्टम को ठीक होने का दावा करते हुए लोड बढने का बात बता कर अपना दामन बचा लेता है। जब केजीएम यू प्रशासन ने सख्ती तो सर्वर पुराना व ओवर लोड लोड होना बताया गया और अपडेट होने की बात कर रहा है। डा. तिवारी का कहना है कि इसके पूरे सिस्टम को क्लाउड सिस्टम पर डाला जाएगा। इसके टेंडर मगाये गये है। इसके सर्वर को अपडेट किया जाएगा। ताकि मरीजों को दिक्कत न हो।

आई सेल एक डाक्टर के हवाले है –

केजीएमयू में चर्चा इस बात की है आई सेल एक डाक्टर के हवाले है। इसके एक आई विशेषज्ञ होना चाहिए। ऐसे हर छोटी छोटी बात के दूसरेपर निर्भर रहना पडता है। विशेषज्ञ होने से समस्या का समाधान भी जल्दी हो जाएगा।

Previous articleभारत पर मंडरा रहा है भयावह वायरस ज़ीका का ख़तरा
Next articleनर्सों की हडताल खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here