लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतीकात्मम शैक्षिक यात्रा निकाली गयी।
प्रतीकात्मक पुर्वाभ्यास में कुलाधिपति एवं प्रतीकात्मक मुख्य अतिथि के विराजमान होते ही लोगों ने अपना स्थान ग्रहण करके पूरे कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। कुलपति प्रो.एमएलबी भटट् द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी प्रतीकात्मक कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल की भूमिका में रहे और प्रोस्थोडेंटिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप टंडन ने मुख्य अतिथि प्रतीकात्मक डॉ. एमएस वालियाथन की भूमिका निभाई।
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के राज्यपाल एंव कुलाधिपति संदीप तिवारी प्रतीकात्मक की स्वीकृति मिलने के साथ ही किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरूआत वंदेमातर से और इसका समापन राष्ट्रगान से किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने अपनी धूनों से वहां मौजूद सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीक्षांत समारोह की शैक्षिक यात्रा में सबसे आगे रजिस्ट्रार, विभागाध्यक्ष, उनके पीछे प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, फिर असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, एकेडमिक काउंसिल सदस्य, कार्यपरिषद के सदस्य रहे। इसके बाद डीन, कुलपति, कुलाधिपति और अंत में मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के बाद यह क्रम उलटा हो गया और सबसे आगे मुख्य अतिथि चल रहे थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.