लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्याल के तीस डॉक्टरों को राष्ट्रपति लोक भवन में बारह फरवरी को सम्मानित करेंगी। मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए जुटे रहने वाले मेहनती डॉक्टरों को सम्मान से नवाजा जाएगा।
लोक भवन में शाम छह बजे से नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित होगा। केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि उनके यहां सभी डॉक्टर लगनशील व परिश्रमी हैं। मरीजों के इलाज में दिन रात जुटे रहते है।
यही नही कई डॉक्टरों ने मरीजों के इलाज के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में अलग से प्रयास करते हुए रिसर्च किया है। इनकी मेहनत के लिए सम्मान राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा। गेस्ट्रो मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुमित रुगंटा, एनस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. जीपी सिंह, गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिजीत चन्द्रा, नेफ्रोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. विश्वजीत सिंह ल माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता जैन, न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. बीके ओझा, न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग, यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन शंखवार, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार, एनाटमी विभाग की डॉ. पुनीता मानिक, बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रमुख डॉ. अब्बास अली मेहदी, कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एसके द्विवेदी, हिमैटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एके त्रिपाठी, आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख डॉ. विनीत शर्मा, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अविनाश अग्रवाल, ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. अनुपम मिश्रा, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. हैदर अब्बास, इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आनन्द कुमार मिश्रा, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. श्रीकान्त श्रीवास्तव के अलावा डॉ. एपी टिक्कू, डॉ. एस मोहम्मद, ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी, स्पोर्ट मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, अस्पताल प्रशासन विभाग के डॉ. नितिन दत्त भारद्वाज, मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. वीरेंद्र आतम, क्वीनमेरी विभाग की प्रमुख डॉ. एसपी जैसवार, नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. अपजीत कौर ,पैरामेडिकल डीन डॉ. अनिल निश्चल, कम्युनिटी मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ. मोनिका अग्रवाल को नाम भी सूची में शामिल है।