लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दर्जनों सुरक्षा गार्डो ने दो महीने से वेतन नहीं मिलने से जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया। काम काज ठप करके न्यू ओपीडी के समीप प्रदर्शन को केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा- बुझा कर शांत करा दिया। सुरक्षा गार्डो को जल्द ही वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। सुबह काम काज ठप करके एजेंसी के दर्जनों सुरक्षा गार्डो ने अचानक न्यू ओपीडी के समीप प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ड¬ूटी न करके सुरक्षा गार्डो के प्रदर्शन से केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया। प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर सुरक्षा गार्ड न्यू ओपीडी तथा आस-पास व्यवस्था में तैनात रहते है।
दर्जनों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे सुरक्षागार्डो का आरोप है कि उनकी एजेंसी ने दो महीनों से वेतन नहीं दिया है। हर बार आश्वासन दिया जाता है आैर फिर भी वेतन नहीं दिया जाता है। उनका आरोप है कि एजेंसी आये दिन किसी न किसी तरह वेतन में काट लेती है लेकिन समय पर वेतन नहीं देती है, जबकि केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि वेतन का बजट समय पर भेज दिया जाता है। केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डो को समझा बुझा कर शांत कराया आैर जल्द ही वेतन दिये जाने का आश्वासन दिया हंै।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.